Thursday, May 14, 2020

Midnight Sun (मध्‍य रात्रि का सूर्य)

क्या आप जानते है की एक ऐसा देश है जहां सूर्य मध्‍य रात्रि में भी उदय होता है। जी हां नार्वे एक ऐसा ही देश है जहां सूर्य मध्‍य रात्रि को भी दिखाई देता है।

मध्यरात्रि का सूर्य Midnight Sun

नार्वे, यूरोप महाद्वीप का एक देश है। अपने एटलस में इसकी स्थिति देखो। इसके उत्तरी छोर पर हेमरफेस्ट नामक शहर है। यहॉं पर इन दिनों मध्यरात्रि के सूर्य के दर्शन करने के लिए कई शौकीन पर्यटक आते हैं। इसीलिए नार्वे कोमध्यरात्रि के सूर्य का देशकहते हैं।  
प्रकृति के इस अद्भुत करिश्मे को देखने का जीवन में यदि आपको कभी अवसर मिले तो हेमरफेस्ट ज़रूर जाइए।
midnight sun
मध्य रात्रि का सूर्य 

इसके पीछे का कारण Reason behind this phenomenon 


हमारी पृथ्वी पर ऐसे भी कुछ स्थान हैं जहाँ वर्ष के कुछ खास महीनों में आधी रात को भी सूर्य के दर्शन होते हैं। ।मध्य-रात्रि के समय सूर्य के दिखाई देने वाली घटना एक प्राकृतिक घटना(Natural Phenomena)है।आप लोग इतना तो जानते ही है कि आकाश में सूर्य स्थिर(पृथ्वी के सापेक्ष)है और हमारी पृथ्वी अपनी कक्षा या भ्रमण पथ पर उसके चारों ओर लगभग 365 दिन में एक चक्कर पूरा करती है।इसके साथ ही वह अपने अक्ष या धुरी पर 24 घंटे में एक चक्कर पूरा करती है।पृथ्वी के इस निरंतर भ्रमण के कारण ही दिन व रात होते हैं।

परंतु हम देखते हैं कि दिन और रात की अवधि हमेशा बराबर नहीं होती। कभी दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं तो कभी दिन छोटे और रातें बड़ी होती हैं।यह पृथ्वी के अक्ष के झुकाव(
Axis Tilt)का परिणाम है।यहां हम आपको बता दें कि पृथ्वी का कोई वास्तविक अक्ष नहीं होता है किंतु जब पृथ्वी घूमती है तो एक ठीक उत्तर और दूसरा ठीक दक्षिण में ऐसे दो बिंदु बनते हैं जिन्हें एक सीधी रेखा से जोड़ देने की कल्पना करें तो वैसी ही एक धुरी बन जाएगी जैसी साइकिल के पहियों की धुरी होती है जिन पर वे घूमते हैं।

पृथ्वी अपने तल से 66 डिग्री का कोण बनाते हुए घूमती है या यों कहें कि पृथ्वी का अक्ष सीधा न होकर 23 डिग्री तक झुका हुआ है। अक्ष के झुकाव के कारण ही दिन व रात छोटे-बड़े होते हैं। 21 जून व 22 दिसंबर ऐसी दो तिथियॉं हैं, जिनमें सूर्य का प्रकाश वृत्त पृथ्वी की धुरी के झुकाव के कारण पृथ्वी के सभी स्थानों को समान भागों में नहीं बांटता है। दिन और रात की अवधि में अंतर आता है। उत्तरी गोलार्द्ध में मध्य-रात्रि अर्थात रात को 12 बजे भी सूर्य दिखाई देने की घटना का संबंध 21 जून वाली स्थिति से है। इस समय 66 डिग्री उ.अक्षांश से 90 डिग्री उ. अक्षांश तक का संपूर्ण भू-भाग प्रकाश वृत्त के भीतर रहता है।

इसका अर्थ यह हुआ कि यहॉं चौबीसों घंटे दिन रहता है, रात होती ही नहीं, इसीलिए वहॉं आप आधी रात को भी सूर्य को देख सकते हैं। न तो सूर्योदय होगा और न सूर्यास्त होगा। बस यही है अर्द्धरात्रि के सूर्य-दर्शन की घटना का रहस्य। 


इसे भी जाने 

चाँद के बारे में जाने 
हीरा कैसे मिलता है 



ENGLISH TRANSLATION



Do you know that there is a country where the sun rises even at midnight. Yes, Norway is one such country where the sun is visible even at midnight.




Midnight sun


Norway is a country in the continent of Europe. Look at its status in your atlas. At its northern end is a city called Hemerfest. Many fond tourists come here to see the midnight sun. That is why Norway is called the "country of the midnight sun".



If you ever get a chance to see this amazing charisma of nature, then go to Hammerfest.
midnight sun

Reason behind this Phenomenon

There are some places on our earth where the sun is seen even at midnight in certain months of the year. The visible phenomenon of the Sun at mid-night is a natural phenomenon. You only know that the Sun is stationary (relative to the Earth) in the sky and our Earth is orbiting around it on its orbit. And completes one round in about 365 days. Along with this, she completes one round on her axis or axis in 24 hours. Due to this continuous excursion of the earth, there are days and nights.

But we see that the duration of day and night is not always equal. Sometimes the days are big and the nights are short, sometimes the days are small and the nights are big. This is the result of the axis of the Earth's axis (Axis Tilt). Let us tell you that there is no real axis of the Earth but when the Earth rotates If one is to form two points in the right north and the other exactly south, then imagine a straight line joining it, then the axis will become like the axis of the cycle wheels. But they are moving.

The earth rotates at an angle of 66 degrees from its plane, or rather the axis of the earth is tilted to 23 degrees instead of perpendicular. Due to the inclination of the axis, day and night are big and small. 21 June and 22 December are the two dates in which the Sun's light circle does not divide all the places of the Earth into equal parts due to the tilt of the Earth's axis.
There is a difference in the duration of day and night. In the northern hemisphere, the mid-night, that is, the sight of the sun at 12 o'clock in the night is related to the situation on 21 June.At this time, the entire terrain from 66 degree latitude to 90 degree latitude remains within the light circle.




This means that it stays here round the clock, not even at night, which is why you can see the sun even at midnight. There will be neither sunrise nor sunset. This is the secret of the midnight sun-sighting.

This is come from the source: https://vigyanvishwa.in/

No comments:

Post a Comment

ध्‍यान कैसे करें। How to Do Meditation

आज के इस पोस्‍ट में हम एक बार फिर पढ़ा हुआ याद कैसे रहे, के बारे में चर्चा करेंगे।  आपने पिछले पोस्‍ट में पढ़ा था कि हम इमेजिनेशन टेक्‍नीक...