Wednesday, May 13, 2020

कोरोना का प्रभाव (CORONA EFFECT)

आज मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी कितनी अजीब है न। ऐसा समय आया है कि मरना भी नही चाहते और जी भी नही सकते। 

कोरोना का प्रभाव

कोरोना ने सब कुछ बदल दिया है। किस तरह की महामारी है ये जिसने एक दूसरे को ही अलग कर दिया। पर क्‍या पहले से ही बहुत दूरियां नही थी हमारे बीच अब और बढ़ाने ये कोरोना आ गया। कहते हैं कि यह चाइना के वुहान लैब से न‍िकला है। तो हम इसे नेचुरल न समझकर ये समझे कि ये कोई बायोलॉजिकल वेपन है जो चाइना बना रहा था। 
corona effect
corona virus

आज इनकी(चाइना) गलत तरीकों की वजह से पूरा विश्‍व परेशान है। क्‍या चाहिए इन्‍हे ऐसा क्‍यों करते हैं। आज पूरे विश्‍व में तबाही मची हुयी है। अब जितना कोरोना मरीज एक दिन में न‍िकल रहे हैं उससे कहीं ज्‍यादा अब न‍िगाह इस बात पर लगी रहती है कि आज कितने आदमी मर गये। इस वैश्विक महामारी ने सब कुछ खराब कर दिया है। 



क्‍या कोरोना कोई प्राकृतिक महामारी है या फिर कोई जैविक हथ‍ियार 


मै अगर अपनी बात करू तो मुझे लगता है कि यह कोई प्राकृतिक महामारी नही है। ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्‍यों कि प्रकृति द्वारा कोई भी बीमारी हो उससे प्रकृति खुद ही हमें बचाती है। अगर ये प्राकृतिक देन होती तो ये हर वातावरण में ऐसा कहर नही मचाता। आप सोचिए जरा जब यह कोरोना पहली बार हुआ था तो नवम्‍बर-दिसम्‍बर का महीना था। और चीन के वुहान शहर से न‍िकला ये वायरस अब पूरे विश्‍व को अपने चपेट में ले लिया है। उस समय चीन का मौसम कैसा था, अगर यह प्रकृति की वजह से हुआ होता तो केवल चीन जैसे मौसम और वातावरण में ही यह बीमारी होती अन्‍य जगह नही। अगर यह नार्मल टेम्‍परेचर पर हो रहा है तो इसे बहुत ही ठण्‍ड वाली जगह नही होनी चाहिए थी। यही नही इसे किसी गर्म मौसम या वातावरण मे भी नही होना चाहिये था। क्‍योंकि प्राकृतिक कोई भी बीमारी स्‍वत: ही प्रकृति द्वारा एक समयान्‍तराल पर खत्‍म हो जाता है।

आज इस बीमारी को देखें तो विश्‍व को कोई भी देश इससे अछूता नही है। क्‍या गर्म प्रदेश, क्‍या ठंडा प्रदेश सब जगह यह इसी तरह से फैल रहा है। जल्‍द ही इस पर काबू न किया गया तो यह भयंकर क्षति पहुचा देगा। अर्थव्‍यवस्‍था, स्‍वास्‍थ्‍य और कई तरह के रोजगार को खत्‍म कर ही दिया है और न जाने क्‍या-क्‍या करेगा। इसलिए सभी देशों को मिलकर इससे मुकाबला करना चाहिए ताकि इसका कोई इलाज संभव हो सके।  


आज मजदूरों की हालत देखकर मन बहुत ही दु:खी हो जाता है। इतना उदास हो जाता है जितना कभी पहले हुआ ही नहीं था। आज कोरोना की वजह से ही ये अपना दै‍न‍िक कार्य नही कर पा रहे हैं और न ही जीवन यापन हो पा रहा है। कोरोना ने ऐसी हालत कर दी है कि कोई कोरोना से उतना मरे या न मरे पर इसकी वजह से भूख से मर जा रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से कुछ हालत काबू में है पर इन श्रमिकों का क्‍या, ये कैसे अपना जीवन यापन करें। हर दिन इनकी कमाई होती थी और इसी से वे अपना खर्च चलाते थे। देख रहा हूं इस लॉकडाउन में वे जहां भी हैं पैदल ही अपने घर को चले जा रहे हैं। न भूख की फिक्र, न पैदल चलने का दर्द, केवल और केवल अपने घर पहुंचने का ही इंतजार है उन्‍हें।


कई दिनो पहले मैने सुना की कोई बच्‍ची पैदल चलते हुए अपने गांव पहुंचते-पहुंचते ही दम तोड़ दिया उसने। और अभी हाल ही में कई लोग जो रेल पटरियों के करीब चलते हुए अपने गांव की तरफ जा रहे थे, वे रात में पटरी पर ही सो गये और उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। ये सब देखकर मन उदास हो जाता है। फिर ऐसा लगता है कि आखिर इनकी क्‍या गलती है भगवान, इन्‍हें किसी और कि गलती की सजा क्‍यों मिल रही है।  


हे भगवान अब हमे मॉफ करें और इस महामारी से बचने कोई हल न‍िकालने के लिए हमें प्रेरित करे। अब इस तरह मजदूरों की हालत और कई लोगों की हालत देखकर मन बैठा जा रहा है। अब और नही।


आशा करता हूं कि जल्‍द ही इसका कोई इलाज आयेगा और एक बार फिर हम जीतेंगे। एक बार फिर मानवता जीतेगी। 



ENGLISH TRANSLATION

Today I realized how strange life is. The time has come that they do not even want to die and cannot live.



Corona effect


Corona has changed everything. What kind of epidemic is this, which separated each other. But was there not much distance already, we came to increase this corona between us now. It is said that it is from the Wuhan lab in China. So we do not consider it natural and understand that it is a biological weapon that China was making.
corona effect
corona virus

Today, the whole world is upset because of their (China) wrong methods. What do they want? Why do they do this? Today there has been catastrophe in the whole world. Now more than the corona patients have been sick in a day, now the eyes are engaged on how many people have died today. This global epidemic has made everything worse.

Is corona a natural epidemic or is there a biological weapon


If I speak, I think it is not a natural epidemic. I am saying this because nature protects us from any disease caused by nature. If it was a natural gift, it would not cause such havoc in every environment. Think, when this corona first happened, it was November-December. And now the virus from Wuhan city of China has now engulfed the whole world.How was the weather in China at that time, if it had been caused by nature, the disease would not have happened elsewhere in the climate and environment like China alone. If it is happening on the normal temperature then it should not have been a very cold place. Not only this, it should not be in any hot weather or environment. Because any natural disease automatically ends by nature over a period of time.

If we look at this disease today, no country in the world is untouched by it. Is it a hot state, is it a cold state, it is spreading like this everywhere. If it is not controlled soon, it will cause severe damage. The economy, health and many other types of employment have been destroyed and not known. Therefore, all countries must jointly fight it so that any treatment can be possible.

Today, seeing the condition of laborers, the mind becomes very sad. It gets so sad as never before. Today, due to Corona, they are not able to do their daily work nor are they able to live. Corona has made such a condition that no one dies or dies as much as corona, but because of this, they are dying of hunger. Some condition is under control due to lockdown, but what about these workers, how can they live their lives. They used to earn every day and from this they used to run their expenses.See this lockdown where they are going to leave their house on foot. Neither worry about hunger, nor the pain of walking, only and only waiting to reach their home.

Several days ago, I heard that a child walking on foot reached his village and died. And recently, many people who were walking close to the railway tracks towards their village, fell asleep on the track at night and died a painful death. Seeing all this, the mind becomes depressed. Then it seems that what is their fault, God, why are they getting punished for someone else's mistake.

O God, forgive us now and inspire us to come out of this epidemic to find a solution. Now in this way, the mind of the laborers and the condition of many people is being satiated. Not anymore


I hope that some treatment will come soon and we will win once again. Once again humanity will win.

No comments:

Post a Comment

ध्‍यान कैसे करें। How to Do Meditation

आज के इस पोस्‍ट में हम एक बार फिर पढ़ा हुआ याद कैसे रहे, के बारे में चर्चा करेंगे।  आपने पिछले पोस्‍ट में पढ़ा था कि हम इमेजिनेशन टेक्‍नीक...