Tuesday, May 12, 2020

आओ जाने चॉंद के बारे में (know about the Moon)

चन्‍द्रमा (MOON)

चांद को दूर से देखना कितना सुंदर लगता है, पर क्‍या आप जानते हैं कि चांद भी एक उपग्रह है। जो धरती के चक्‍कर लगाता है।

स्‍वच्‍छ आकाश की तरफ देखिये जब रात्रि का समय हुआ हो तब। आपको अनगिनत तारें दिखाई देंगे। कुछ बहुत चमकीले और कुछ बहुत ही धीमी रोशनी वाले। ऐसा पिंड जो उन तारों को देखते हुए टिमटिमा न रहा हो वह ग्रह होता है।

रात में सबसे अधिक चमकीला पिंड केवल चन्‍द्रमा ही होता है। जिस दिन चन्‍द्रमा की पूर्ण आकृति दिखाई देती है उसे पूर्णिमा कहते हैं। इसके बाद हर एक रात चन्‍द्रमा का चमकीला भाग कम होता चला जाता है। और फिर ऐसा होते-होते एक दिन आता है जब चन्‍द्रमा का कोई भाग नही दिखाई देता और यह पन्‍द्रहवें दिन होता है। इस दिन को अमावस्‍या कहते हैं।
 
MOON
FULL MOON

फिर अगले दिन चन्‍द्रमा का एक छोटा भाग दिखाई देने लगता है जिसे बालचन्‍द्र कहा जाता है। इसके बाद हर दिन चन्‍द्रमा का भाग बढ़ता जाता है। पन्‍द्रहवें दिन एक बार फिर हमे चन्‍द्रमा का पूरा भाग दिखाई देने लगता है।
पूरे महीने तक दिखाई देने वाली चन्‍द्रमा के चमकीले भाग की विभिन्‍न रूपों को चन्‍द्रमा की कलाएं कहते हैं। 

चन्‍द्रमा हर 27.322 दिनों में एक बार धरती की परिक्रमा करता है। 

चन्‍द्रमा हमे दिखाई कैसे देता है जबकि अन्‍य ग्रह तो हमे इतना साफ नही दिखाई देते। चन्‍द्रमा इसलिए दिखाई देता है क्‍योंकि इस पड़ने वाले सूर्य का प्रकाश हमारी और परावर्तित हो जाता है और हमे यह दिखाई देने लगता है। और यही कारण है कि चन्‍द्रमा के जिस भाग पर यह प्रकाश पड़कर परावर्तित होता है वही भाग हमें दिखाई देता है। 

चन्‍द्रमा की सतह

वैसे तो हम तब तक न जान पाते की चन्‍द्रमा की सतह कैसी है पर जब से अन्‍तरिक्षयात्रियों ने चांद पर कदम रखा है तो उन्‍होंने चन्‍द्रमा के सतह को धूल भरा तथा न‍िर्जन बताया है। चन्‍द्रमा पर कई प्रकार के गड्ढे हैं। इस पर बहुत से ऊंचे ढाल वाले पर्वत भी हैं। इनमें से कुछ पर्वत तो ऊंचाई में पृथ्‍वी के सर्वाधिक ऊंचाई वाले पर्वतों के बराबर है।

चन्‍द्रमा पर कोई वायुमण्‍डल नही है। इसी वजह से यहां किसी भी प्रकार की ध्‍वन‍ि का संचरण नही हो सकता है। भारत ने 2008 में चन्‍द्रयान नामक मिशन किया था जिससे चन्‍द्रमा पर जल की पुष्टि हुयी थी। 
MOON LANDING
MOON LANDING

चन्‍द्रमा पर जाने वाला प्रथम व्‍यक्ति अमेरिका के अन्‍तरिक्षयात्री नील आर्मस्‍ट्रांग थे। 21 जुलाई 1969 को अपोलो-11 मिशन के तहत यह यान पहुंचा था। नील आर्मस्‍ट्रांग के बाद एडविन एल्‍डरिन चन्‍द्रमा पर उतरे।1972 में चांद पर पहुंचने वाले यूजीन सेरनन आख़िरी अंतरिक्ष यात्री थे। 
सोवियत राष्ट् का लूना-१ पहला अन्तरिक्ष यान था जो चन्द्रमा के पास से गुजरा था लेकिन लूना-२ पहला यान था जो चन्द्रमा की धरती पर उतरा था।

समुद्री ज्‍वार और भाटा चन्‍द्रमा के गुरूत्‍वाकर्षण की वजह से ही आते हैं। चन्‍द्रमा से धरती की दूरी लगभग 3 लाख 84 हजार किलोमीटर है। चन्‍द्रमा से धरती पर प्रकाश को आने मे लगभग 1.3 सेकंड का समय लगता है।

आपको यह पोस्‍ट कैसा लगा अच्‍छा लगा हो तो शेयर अवश्‍य करें। 

ENGLISH TRANSLATION


Let's Know About The MOON

How beautiful it is to see the moon from a distance, but do you know that the moon is also a natural satellite. One who revolve around the earth.

Look at the clean sky when it is night time. You will see countless stars. Some very bright and some very slow light. A body that is not flickering while looking at those stars is a planet.

The brightest body at night is only the moon. The full moon day is seen as Purnima. After this, every night the bright part of the moon gets reduced. And then as it happens, a day comes when no part of the moon is visible and it is on the fifteenth day. This day is called Amavasya.
moon
moon


Then the next day a small part of the moon appears, which is called Balachandra. After this, part of the moon increases every day. On the fifteenth day, once again we see the whole part of the moon.

The various forms of the luminous part of the moon that are visible throughout the month are called the arts of the moon.

The moon revolves around the earth once every 27.322 days.

How is the moon visible to us, while other planets do not see us so clearly? The moon is visible because the light of this falling sun becomes more visible to us and we begin to see it. And this is why the part of the moon which is reflected by this light is visible to us.

Lunar surface

Although we do not know how the moon's surface is, but since the astronomers have stepped on the moon, they have described the moon's surface as dusty and immersed. There are many types of pits on the moon. It also has many high-altitude mountains. Some of these mountains are equal in height to the highest mountains of the earth.

There is no atmosphere on the moon. For this reason, there cannot be any type of sound transmission here. India undertook a mission called Chandrayaan in 2008 which confirmed the water on the moon.
moon landing
Astronomer

The first person to visit the moon was Neil Armstrong, the American astronomer. The Space ship arrived on 21 July 1969 under the Apollo-11 mission. Edwin Aldrin landed on the moon after Neil Armstrong. Eugene Sernan was the last astronaut to reach the moon in 1972.

Luna-1 of the Soviet nation was the first spacecraft that passed by the moon, but Luna-2 was the first spacecraft to land on the moon.

Sea fever and reflux are due to the gravity of the moon. The distance of the Earth from the moon is about 3 lakh 84 thousand kilometers. It takes about 1.3 seconds for light to come to Earth from the moon.

If you liked this post, then please share.

No comments:

Post a Comment

ध्‍यान कैसे करें। How to Do Meditation

आज के इस पोस्‍ट में हम एक बार फिर पढ़ा हुआ याद कैसे रहे, के बारे में चर्चा करेंगे।  आपने पिछले पोस्‍ट में पढ़ा था कि हम इमेजिनेशन टेक्‍नीक...