Monday, May 11, 2020

काॅमेट स्‍वान और एटलस (comet swan and atlas)



काॅमेट स्‍वान और कॉमेट एटलस

पिछले 10 सालों मे सबसे खूबसूरत कॉमेट गुजरने वाला है।
13 मई को आकाशगंगा में हलचल देखने को मिल सकता है क्‍योंकि इस दिन एक बहुत ही खूबसूरत सा कॉमेट गुजरने वाला है। इसे खूबसूरत इसलिए कह रहे हैं क्‍यों कि इससे हरे रंग का प्रकाश  निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। और इसकी पूंछ नीले रंग की है। बहुत चमकीला है यह कॉमेट। इसकी पूंछ बहुत ही लंबी है। 
कामेट स्‍वान
Comet Swan

स्‍वान कॉमेट धरती से करीब 7 से 7.5 करोड़ मील दूरी से होकर गुजरेगा। इसे शायद नंगी आंखो से भी देखा जा सकेगा। यह कॉमेट दक्षिणी गोलार्द्ध मे ज्‍यादा स्‍पष्‍ट दिखाई देगा। इसकी खोज 25 मार्च को सोलर हेलियोस्‍फेरिक ऑबजर्वर(SOHO) अंतरिक्ष यान के सोलर विंड एनिसोट्रोपिस(SWAN) नाम के कैमरे से लिया गया था। कॉमेट स्‍वान का नाम माइकल माटियाजो ने दिया था।

इनकी पूंछ सूरज के करीब गुजरते हुए बनती है क्‍योंकि इनकी जो बर्फ है वो पिघलना शुरू कर देती है और ये एक लंबी कतार जैसी बना लेती है। कॉमेट ज्‍यादातर सोलर सिस्‍टम के बाहर से ही आते हैं। ये मोस्‍ट स्‍पेशल कॉमेट होंगे पिछले 10 सालों के।


कॉमेट एटलस


कॉमेट एटलस
कॉमेट एटलस

कॉमेट एटलस 23 मई को धरती के करीब से गुजरेगा। यह कॉमेट कॉफी हद तक टूट चुका है।
हाल ही में हब्‍बल टेलिस्‍कोप ने एक विडियो अपलोड की है जिसमें इस कॉमेट को टूटता हुआ दिखाया गया है। कॉमेट ज्‍यादातर रॉक और आइस के बने होते हैं। और जैसे-जैसे ये सूरज के पास पहुंचते है इनका साइज चेंज होता जाता है। कॉमेट एटलस लगभग 30 भागों मे टूट चुका है।


ENGLISH TRANSLATION

Comet Swan and Comet Atlas

The most beautiful comet in the last 10 years is about to pass.

On May 13, one can see a stir in the galaxy because a very beautiful comet is about to pass on this day. Saying it beautiful because green light is seen coming out of it. And its tail is blue. This comet is very bright. Its tail is very long.

The Swan Comet will pass approximately 7 to 75 million miles from Earth. It can probably be seen even with naked eyes. This comet will be more pronounced in the southern hemisphere. It was discovered on 25 March with a camera called Solar Wind Anisotropis (SWAN) of the Solar Heliospheric Observer (SOHO) spacecraft. Comet Swan was named by Michael Matiazzo.
comet swan



Their tail is formed by passing close to the sun because their ice starts melting and it forms a long queue. Most of the comets come from outside the solar system.



These will be the most special comets of the last 10 years.

Comet Atlas


The Comet Atlas will pass close to the Earth on 23 May. This comet coffee has been broken to an extent.
comet Atlas

Recently, Hubble Telescope uploaded a video showing the comet breaking. Comets are mostly made of rock and ice. And as they approach the sun, their size changes. The Comet Atlas is broken into about 30 parts.


No comments:

Post a Comment

ध्‍यान कैसे करें। How to Do Meditation

आज के इस पोस्‍ट में हम एक बार फिर पढ़ा हुआ याद कैसे रहे, के बारे में चर्चा करेंगे।  आपने पिछले पोस्‍ट में पढ़ा था कि हम इमेजिनेशन टेक्‍नीक...