Sunday, May 10, 2020

अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln )

आज हम आपको एक ऐसे व्‍यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन के लिए एक प्रेरणा दे गये हैं। ऊपर की हेडिंग से तो आप ने जान ही लिया है कि हम किस महापुरूष के बारे में बात करने जा रहे हैं। 

अब्राहम लिंकन का परिचय

इनका पूरा नाम अब्राहम थॉमस लिंकन था। इनका जन्‍म 12 फरवरी 1809 को अमेर‍िका के केंटुकी में हुआ था। पिता का नाम थॉमस लिंकन और माता का नाम नेन्‍सी था। 

इनका जन्‍म एक गरीब अश्‍वेत परिवार में हुआ था। इनके वंशज इंग्‍लैंड से आये थे। इनके दादाजी का नाम बहे कैप्‍टेन अब्राहम लिंकन था जो 1780 में वर्जीनिया से केंटुकी आकर बस गए थे। 


अब्राहम लिंकन को बचपन से ही कड़ा परिश्रम करना पसंद नही था जिसके कारण उन्‍हे आलसी कहा जाता था। उनका अधिक समय किताब पढ़ने और कवितायें लिखने में बितता था। उनकी शिक्षा की शुरूआत किसी स्‍कूल से न होकर बल्कि घूमन्‍तु शिक्षकों के साथ हुयी जिन्‍होंने कम समय मे ही उन्‍हे काफी कुछ पढ़ा दिया था।

अब्राहम लिंकन abraham lincoln
Abraham Lincoln

धीरे-धीरे परिवार की मदद के लिए उन्‍होंने काम करना शुरू कर दिया और कुल्‍हाड़ी चलाना भी। कुल्‍हाड़ी चलाने में वे माहिर थे। कहा जाता है कि वे मीलों चलकर पढ़ने के लिए किताबें उधार लेकर आते थे और रात में अंगीठी की या लुहार की दुकान में जल रही भट्टी की रोशनी बैठकर पढ़ते थे। उन्‍होने सुअर काटने से लेकर लकड़हारे तक का काम किया था। खेतो में मजदूरी की।


बाद में वे एक वकील हुए। लिंकन दास प्रथा के घोर विरोधी थे और वे शुरू से गुलामों पर हो रहे अत्‍याचारों से नफरत करते थे और इन्‍हे मुक्‍त कराना चाहते थे। ये अपने क्‍लाइंटस से ज्‍यादा फीस नही लेते थे।

लिंकन का वैवाहिक जीवन 

1842 मे उनका विवाह एक बड़े घर की लड़की मेरी टॉड से हुआ। दोनों के विचार आपस में मिलते नहीं थे। इसी समय उन्‍होंने राष्‍ट्रपति के पद के लिए आवेदन किया पर दास प्रथा विरोधी होने के कारण उन्‍हे इसका विरोध सहना पड़ा। कई अमेरिकी जानकार ये कहते हैं कि अगर लिंकन की शादी मेरी से न हुई होती तो वे अमेरिका के राष्‍ट्रपति नहीं बनते।
मैरी बहुत ही महत्‍वाकांक्षी थी जो हमेशा व्‍हाइट हाउस के सपने देखा करती थी। लिंकन राजनीतिक गतिविधियों और चिंतन में बहुत ज्‍यादा ढीले थे। मैरी टॉड हमेशा लिंकन को बुरा भला कहा करती थी। इन दोनो में आपस मे कभी बनती नही थी।
हालांकि मैरी बहुत ही उग्र स्‍वभाव की थी। इसने ही लिंकन प्रतिनिधि सभा की सदस्‍यता के लिए पहली बार नामांकन करवाया था। और दो बार सीनेट का चुनाव हारने के बाद भी मैरी ने उन्‍हें पीछे नही हटने दिया था। 


अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने से पहले अब्राहम लिंकन एक वकील, इलिअन्‍स स्‍टेट के विधायक और अमेरिका के हाउस आफ रिप्रसेन्‍टेटिव्‍स भी थे।

वे प्रथम रिपब्लिकन थे जो अमेरिका के राष्‍ट्रपति बने। ये अमेरिका के 16वें राष्‍ट्रपति बने थे। राष्‍ट्रपति बनने से पहले उन्‍हे कई बार निराशा हाथ लगी थी। परन्‍तु अन्‍त में वे राष्‍ट्रपति बन ही गये। 1860 को हुयी राष्‍ट्राध्‍यक्ष के चुनाव के बाद इन्‍हे राष्‍ट्रपति चुना गया। इसके चार साल बाद ये 1864 मे भी आसानी से चुनाव जीत गये। इन्‍हें दुबारा राष्‍ट्रपति चुना गया। 15 अप्रैल 1865 को इनकी मृत्‍यु हो गयी किसी ने इन्‍हे गोली मार दी थी। 

लिंकन के कुछ विचार


  1. अगर एक बार आप अपने नागरिकों (जनता) का भरोसा तोड़ दें, तो आप फिर कभी उनका सम्मान और आदर नहीं पा सकेंगे।
  2.  निश्चित कर लो कि तुम्हारे पैर सही जगह पर पड़े हैं तब सीधे खड़े हो।
  3.  साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि ईश्वर ऐसे ही बहुत से लोगों का सृजन करते हैं। 

आज के इस पोस्‍ट से आपको कुछ मोटिवेशन मिला होगा यही आशा करता हूं। 
Adolf Hitler के बारे में जाने

ENGLISH TRANSLATION




Today we are going to tell you about a person who has been an inspiration for your life. From the above heading, you have already known that which great man we are going to talk about.

Introduction of Abraham Lincoln


His full name was Abraham Thomas Lincoln. He was born on 12 February 1809 in Kentucky, USA. The father's name was Thomas Lincoln and mother's name was Nancy. He was born in a poor black family. Their descendants came from England. His grandfather's name was Bahé Captain Abraham Lincoln, who settled in Kentucky from Virginia in 1780.
Abraham Lincoln
Abraham Lincoln

Abraham Lincoln did not like to work hard since childhood, due to which he was called lazy. He spent much of his time reading books and writing poems. His education started not from any school but with wandering teachers who taught him a lot in a short period of time.
Gradually, he started working to help the family and also to ax. He was adept at wielding the ax. It is said that he used to borrow books to read for miles and used to read the lights of the furnace burning in the fireplace or in the blacksmith's shop at night. He worked from pig biting to woodcutting. Worked in the fields.
He later became a lawyer. Lincoln was a staunch opponent of slavery and he hated atrocities on slaves from the beginning and wanted to free them. They did not charge more than their clients.

Lincoln's Marital Life

In 1842, he was married to Mary Todd, a girl from a big house. The ideas of both did not meet each other. At the same time he applied for the post of President but due to being anti-slavery, he had to face opposition to it. Many American experts say that if Lincoln had not been married to Mary, he would not have become the President of America.

Mary was very ambitious, always dreaming of the White House. Lincoln was very loose in political activity and thinking. Mary Todd always called Lincoln good. There was never a meeting between these two.

However Mary was of a very fierce nature. This was the first nomination for membership of the Lincoln House of Representatives. And even after losing the Senate election twice, Mary did not let him back down.

Prior to becoming President of the US, Abraham Lincoln was a lawyer, an MLA from the State of Illinois and also a House of Representatives of the US.

He was the first Republican to become the President of the United States. He became the 16th President of the United States. Before becoming President, he faced disappointment many times. But in the end he became the President. He was elected President in 1860 after the election of the President.

Four years later, in 1864, he easily won the election. He was re-elected President. He died on 15 April 1865 when he was shot.

Some thoughts of Lincoln


  1. If you break the trust of your citizens (public) once, you will never be able to respect and honor them again.
  2. Make sure that your feet are in the right place, then stand up straight.
  3. Ordinary-looking people are the best people in the world: that is why God creates so many people.
You must have got some motivation from this post today.

Learn about Adolf Hitler

No comments:

Post a Comment

ध्‍यान कैसे करें। How to Do Meditation

आज के इस पोस्‍ट में हम एक बार फिर पढ़ा हुआ याद कैसे रहे, के बारे में चर्चा करेंगे।  आपने पिछले पोस्‍ट में पढ़ा था कि हम इमेजिनेशन टेक्‍नीक...