Friday, May 8, 2020

कौन था हिटलर (Hitler)

हिटलर का प्रारंभिक जीवन 

1889 में हिटलर का जन्‍म ऑस्‍ट्रिया में हुआ था। इनकी युवावस्‍था बेहद गरीबी में बीता था। कोई काम न मिलने और रोजी रोटी के लिए हिटलर ने प्रथम विश्‍वयुद्ध की शुरूआत में अपना नाम फौजी भर्ती के लिए लिखवा लिया था। 
भर्ती होने के बाद उसने पहला काम संदेशवाहक का किया। उसके बाद वह कार्पोरल बना और बहादुरी के लिए उसन कुछ मेडल भी प्राप्‍त किए। 
प्रथम विश्‍वयुद्ध में जर्मन सेना की पराजय ने हिटलर को पूरी तरह से हिला डाला था। लेकिन वर्साय की सन्धि ने तो उसे बहुत ही क्रोधित कर दिया था। 
सन 1919 में उसने जर्मन वर्कर्स पार्टी नामक एक छोटे-से समूह की सदस्‍यता ले ली थी। धीरे-धीरे उसने इस पार्टी पर अपना प्रभाव दिखाया और उसे अपने नियंत्रण में ले लिया। नियंत्रण में लेने के पश्‍चात इसने पार्टी का नाम नैशनल सोशलिस्‍ट पार्टी रखा। यही पार्टी बाद में नात्‍सी पार्टी के नाम से जानी गयी।
हिटलर
एडाल्‍फ हिटलर


हिटलर का राजनितिक सफर

सन 1923 में हिटलर ने बर्लिन पर चढ़ाई करने और सत्‍ता पर कब्‍जा करने की योजना बना ली थी। परंतु वह असफल रहा। उस पर देशद्रोह का मुकदमा भी चलाया गया किंतु कुछ समय बाद वह छुट गया। 1929 में इस पार्टी को बहुत ही कम वोट लगभग 2.6 प्रतिशत मिले थे। लेकिन 1932 तक आते-आते यह पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी थी और उसे 37 फीसदी वोट मिले थे।
हिटलर एक जबरदस्‍त वक्‍ता था। उसका जोश और उसके शब्‍द लोगों को हिलाकर रख देते थे। वह अपने भाषण में एक शक्तिशाली राष्‍ट्र की स्‍थापना, जर्मन समाज की खोई हुयी प्रतिष्‍ठा वापस दिलाना चाहता था। उसका वादा था कि वह बेरोजगारो को रोजगार और नौजवानों को एक सुरक्षित भविष्‍य देगा। 

हिटलर का चांसलर बनना 

राष्‍ट्रपति हिंडनबर्ग ने 30 जनवरी 1933 को हिटलर को चांसलर का पद-भार संभालने का न्‍यौता दिया। 3 मार्च 1933 को प्रसिद्ध विशेषाधिकार अधिनियम पारित किया गया। इसी कानून के जरिये जर्मनी में तानाशाही को स्‍थापित किया गया। इससे हिटलर को विशेषाधिकार प्राप्‍त हो गया था।

हिटलर की विचारधारा

हिटलर नात्‍सीवादी विचारधारा का था। युवाओं में हिटलर की दिलचस्‍पी बहुत अधिक थी। उसके समय बच्‍चों को सिखाया गया कि वे वफादार व आज्ञाकारी बनें, यहूदियों से नफरत और हिटलर की पूजा करें। खेल कूद के जरिये भी बच्‍चों में हिंसा और आक्रामकता की भावना पैदा की जाती थी। हिटलर का मानना था कि मुक्‍केबाजी का प्रशिक्षण बच्‍चों को फौलादी दिल वाला तथा ताकतवर और मर्दाना बना सकता है।

माताओं के प्रति नात्‍सी सोच
1933 में हिटलर ने कहा था कि मेरे राज्‍य की सबसे महत्‍वपूर्ण नागरिक मां है। लेकिन नात्‍सी जर्मनी में सभी माताओं के साथ एक समान व्यवहार नही किया जाता था। जो औरतें अवांछित बच्‍चों को जन्‍म देती थीं उन्‍हें दंड दिया जाता था जबकि नस्‍ली तौर पर वांछित दिखने वाले बच्‍चों को जन्‍म देने वाली माताओं को इनाम दिया जाता था। जो नस्‍ली तौर पर अच्‍छे बच्‍चे को जन्‍म देती थीं ऐसी माताओं को अस्‍पताल में विशेष सुविधाएं दी जाती थीं। इन्‍हें दुकानों में ज्‍यादा छूट और थियेटर व रेलगाड़ी के टिकट उन्‍हें सस्‍ते में मिलते थें। 
हिटलर ने खूब सारे बच्‍चों को जन्‍म देने वाली माताओं के लिए मेडल देने का इंतजाम किया था। चार बच्‍चे पैदा करने वाल मां को कांसे का, छ: बच्‍चे पैदा करने वाली मां को चांदी का और आठ या उससे ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने वाली मां को सोने का मेडल दिया जाता था।
और जो महिलायें आचार संहिता का उल्‍लंघन करती थीं उन्‍हें दंड दिया जाता था। बहुत सारी औरतों को गंजा करके, मुह पर कालिख पोत कर और उनके गले में तख्‍ती लटका कर पूरे शहर में घुमाया जाता था। उनके तख्‍ती पर 'मैने राष्‍ट्र के सम्‍मान को मलिन किया है।' लिखा होता था। ऐसे ही बहुत सारी औरतो को न केवल जेल की सजा दी गई बल्कि उनसे तमाम नागरिक सम्‍मान और उनके पति व परिवार भी छीन लिए गए।
नात्‍सी शब्‍द जर्मन भाषा के शब्‍द 'नात्सियोणाल' के प्रारंभिक अक्षरों को लेकर बनाया गया है। 'नात्सियोणाल' शब्‍द हिटलर की पार्टी के नाम का पहला शब्‍द था इसलिए पार्टी के लोगों को नात्‍सी कहा जाता था।

द्वितिय विश्‍व युद्ध का कारण

हिटलर जर्मनी को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाना चाहता था। वह पूरे यूरोप को जीतना चाहता था। उसने कई यहूदियों को मरवाया था। उसने एक जन, एक साम्राज्‍य, एक नेता के नारे की आड़ में 1938 में ऑस्ट्रिया को जर्मनी में मिला लिया। वह राष्‍ट्रीय सीमाओं का विस्‍तार करते हुए सितंबर 1939 में उसने पोलैंड पर हमला कर दिया। इसकी वजह से फ्रांस और इंग्‍लैंड के साथ भी उसका युद्ध शुरू हो गया।
1940 के अंत तक हिटलर अपनी ताकत के शिखर पर था। जून 1941 में उसने सोवियत संघ पर हमला किया। यह हिटलर की बेवकूफी थी। और धीरे-धीरे विश्‍व युद्ध शुरू हो गया। जापान ने अमेरिकी नौसेनिका ठिकानों पर हमले पूरी योजना बना ली थी। जापान ने हिटलर को समर्थन दिया और पर्ल हार्बर पर अमेरिकी ठिकानों को बमबारी का निशाना बनाया तो अमेरिका भी दूसरे विश्‍वयुद्ध में कुद पड़ा। यह युद्ध मई 1945 में हिटलर की पराजय और जापान के हिरोशिमा शहर पर अमेरिकी परमाणु बम गिराने के साथ खत्‍म हुआ। जर्मनी ने मित्र राष्‍ट्रों के सामने समर्पण कर दिया। हिटलर को अंदाजा हो चुका था कि अब उसकी लड़ाई का क्‍या होने वाला है, इसलिए हिटलर और उसके प्रचार मंत्री ग्‍योबल्‍स ने बर्लिन के एक बंकर में पूरे परिवार के साथ अप्रैल में ही आत्‍महत्‍या कर ली थी। 
हिटलर के बारे में ये आर्टिकल आपको कैसा लगा। कमेंट में जरूर बतायें।
धन्‍यवाद 

ENGLISH TRANSLATION

Hitler's early life

Hitler was born in 1889 in Austria. His youth was spent in extreme poverty. Hitler got his name written for military recruitment at the beginning of the First World War in order to get no work and livelihood.

After enlisting, he did the first job as a messenger. He then became corporal and also received a few medals for bravery.
The defeat of the German army in the First World War completely shook Hitler. But the treaty of Versailles made him very angry.

In 1919, he subscribed to a small group called the German Workers' Party. Gradually he showed his influence over this party and took it under his control. After taking control, it named the party the National Socialist Party. This party was later known as Natsi Party.

Hitler's political journey

In 1923, Hitler planned to invade Berlin and seize power. But he failed. He was also tried for treason but after some time he was released. In 1929, this party received a very small vote of about 2.6 percent. But by 1932, this party had become the largest party in the country and got 37 percent of the votes.
Hitler was a forceful speaker. His zeal and his words shook the people. In his speech he wanted to bring back the lost establishment of German society, the establishment of a powerful nation. He promised that he would provide employment to the unemployed and a safe future for the youth.

Hitler's chancellor

President Hindenburg invited Hitler to take over as Chancellor on 30 January 1933. On 3 March 1933, the Famous Privileges Act was passed. Through this law, dictatorship was established in Germany. Hitler was privileged with this.

Hitler's ideology

Adolf Hitler
Adolf Hitler

Hitler was of Nazi ideology. Hitler's interest in youth was very high. At that time children were taught to be loyal and obedient, to hate Jews and to worship Hitler. Violence and aggression were also instilled in children through sports. Hitler believed that boxing training could make children steely and powerful and manly.

Hatred towards mothers

In 1933, Hitler said that the most important citizen of my state is mother. But in Natsi Germany all mothers were not treated equally. Women who gave birth to unwanted children were punished, while mothers who gave birth to desirable looking children were rewarded.
Mothers who used to give birth to a good child were given special facilities in the hospital. They used to get more discounts in shops and cheaper tickets for theater and trains.
Hitler had arranged for medals to be given to mothers who gave birth to many children. The mother who gave birth to four children was given a bronze, the mother who produced six children was given a silver and the mother who produced eight or more children was given a gold medal.

And women who violated the code of conduct were punished. Many women were bald, soothed at the mouth, and hanging planks around their necks, and roamed across the city. 'I have defiled the honor of the nation' on his plank. Used to write. Many such women were not only sentenced to jail, but they were also snatched away by all the civil honors and their husbands and families.
The word Natsi is derived from the initial letters of the Germanic word 'Natsionale'. The term 'Natsional' was the first word of the name of Hitler's party, so the people of the party were called Natsi.

Reason for World War II

Hitler wanted to make Germany the most powerful country in the world. He wanted to conquer the whole of Europe. He had killed many Jews. He annexed Austria into Germany in 1938 under the guise of the slogan of one people, one empire, one leader. He invaded Poland in September 1939, expanding national borders.This led to his war with France and England.

By the late 1940s Hitler was at the peak of his power. In June 1941, he attacked the Soviet Union. This was Hitler's idiocy. And gradually world war started. Japan had planned to attack the American naval base. When Japan supported Hitler and targeted the bombing of US bases at Pearl Harbor, the US also sprang into the Second World War.
The war ended in May 1945 with the defeat of Hitler and the dropping of an atomic bomb on the city of Hiroshima, Japan. Germany surrendered to friendly nations. Hitler had an idea of ​​what was going to happen in his fight, so Hitler and his propaganda minister, Geeobels, committed suicide in April in a bunker in Berlin with the whole family.

How did you like this article about Hitler. Please  comments.

Thank you

No comments:

Post a Comment

ध्‍यान कैसे करें। How to Do Meditation

आज के इस पोस्‍ट में हम एक बार फिर पढ़ा हुआ याद कैसे रहे, के बारे में चर्चा करेंगे।  आपने पिछले पोस्‍ट में पढ़ा था कि हम इमेजिनेशन टेक्‍नीक...