Thursday, May 7, 2020

हीरा क्‍या है और कैसे प्राप्‍त किया जाता है।(What is Diamond)


हीरा क्‍या है।

हम सोचते हैं कि आखिर हीरा होता क्‍या है, क्‍यों लोग इसके पीछे इतना पागल रहते हैं। आज के इस पोस्‍ट में हम हीरे के बारे में जानेंगे कि यह बनता कैसे है, पाया कहां जाता है और इसका उपयोग क्‍या है।

हीरा क्‍या है।

हीरा एक प्रकार तत्‍व है जो कार्बन का ही एक ठोस रूप है। कार्बन एक रासायनिक तत्‍व है। कार्बन का ही एक रूप कोयला है जो वनस्‍पतियों एवं जीवों के अवशेषों से बना होता है।
हीरा एक पारदर्शी रत्‍न है। जिसे देखने पर कोई वस्‍तु आर पार भी देखी जा सकती है। इसे कोयले के खदानों मे पाया जाता है। यह एक पत्‍थर के टुकड़ो की तरह ही होता है पर इसे तराशा जाता है तब यह इतना सुन्‍दर दिखाई देता है।
हीरा बहुत ही मजबूत होता है ऐसा इसलिए कि इसमे सभी कार्बन परमाणु बहुत ही शक्तिशाली सह-संयोजी बन्‍ध द्वारा जुड़े होते हैं। इसमें एक भी इलेक्‍ट्रान स्‍वतंत्र नही होता है इसलिए यह ऊष्‍मा तथा विद्युत का कुचालक होता है।
हीरा क्‍या है
हीरा 

हीरे का बनना

कई वैज्ञानिक कहते हैं कि हीरे जमीन से लगभग 150-160 किलोमीटर नीचे बहुत ही गर्म माहौल में बनते हैं। इसके ज्‍वालामुखीय गतिविधियां इन्‍हें ऊपर की तरफ लाती हैं। इसे खदान से निकालने के बाद इसके रूप को बदला जाता है मतलब तराशने का कार्य किया जाता है। जो आप इन्‍हे छोटे-छोटे और बहुत ही सुन्‍दर रूप में देखते हैं तो इसे बहुत प्रक्रिया से गुजारने के बाद ऐसा बनाया जाता है।
   
हीरा मिलता कहां कहां है।
वैसे तो इसे सबसे पहले भारत में ही पाया गया था जो गोलकुंडा क्षेत्र में मिला था। विश्‍व में सर्वाधिक हीरे दक्षिण अफ्रिका में पाये जाते हैं। दक्षिण अफ्रीका की किम्‍बरले की खान जो विश्‍व प्रसिद्ध हीरे की खान है, यह विश्‍व की सबसे गहरी खान है।

भारत में कहां कहां पाया जाता है हीरा

भारत में मध्‍य प्रदेश का पन्‍ना हीरे के खनन के लिए प्रसिद्ध है। कोल्‍लूर खान, गोलकोंडा में हीरे की खदानें पायी जाती है। गोलकुंडा की खान से ही प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्‍त हुआ था। अब यह कोहिनूर ब्रिटेन में है।
भारत में सूरत हीरा तराशने का सबसे बड़ा केंद्र है जबकि विश्‍व में सबसे बड़ा व्‍यापार केंद्र बेल्जियम का एंटवर्प है।
हीरे को कैरेट में मापा जाता है और एक कैरेट की माप 0.200 ग्राम यानी 200 मिलीग्राम के बराबर मानी गई है
 दुनिया का कोई भी हीरा एक जैसा नहीं होता। हर हीरे को प्रकृति एक अलग यानी नायाब पहचान देती है। फिर असली हीरे की पहचान कैसे की जाए?

हीरे की असली पहचान कैसे करें-

  1. अपने मुंह के सामने पत्थर रखें और उसपर सांस छोड़कर भाप पैदा करें जिस तरह से आप शीशे पर करते हैं । यदि उसपर कुछ सेकंड के लिए भाप रहती है, तो यह शायद नकली है एक असली हीरा तत्क्षण आपकी सांस की गर्मी को हटाता है और उसपर आसानी से भाप नहीं जमती है । यदि आपको भाप पैदा करने के और फिर उसे देखने के बीच में इंतजार भी करना पड़े, यह तब भी एक नकली हीरे की तुलना में बहुत तेजी से साफ हो जाएगा ।    
  2. आप हीरे को अखबार पर रखे और उसके पार से अक्षरो को पढ़ने की कोशिश करे। अगर आपको टेढ़ी लकीरे दिखे तो इसका मतलब है की आपका हीरा नकली है।
  3. अगर आप हीरे को पराबैंगनी किरणों में देखेंगे तो यदि वह हीरा नीली आभा के साथ चमकता है तो हीरा असली है। परन्तु हीरे से हलकी पीली हरी या फिर स्लेटी रंग की आभा निकले तो समझ लीजिये की ये मोइसा नाइट है।
  4. असली हीरा पानी में डालते ही डूब जाता है जबकि नकली हीरा पानी के ऊपर तैरने लगता है। 

दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कलिनन हीरा (
Cullinan Diamond) है जो 3106 कैरेट का है। 

सोर्स खबर एनडीटीवी

उपयोग

  1. बहुत अधिक चमक और सुन्‍दर दिखने के कारण इसे जवाहरात के रूप में उपयोग किया जाता है।
  2. कांच को काटने मे इसका उपयोग किया जाता है।
  3. इसका उपयोग दूसरे हीरे को काटने एवं उस पर पालिश करने में भी होता है।

प्राकृतिक हीरा
प्राकृतिक हीरा 
सोना (GOLD) की पहचान इस पर क्लिक करें।

यह लेख आपको कैसा लगा । यदि आपको अच्‍छा लगा हो तो कमेंट मे बतायें। 


ENGLISH TRANSLATION


What is Diamond


We wonder what a diamond is, because people are so crazy behind it. In today's post, we will learn about the diamond, how it is made, where it is found and what it is used for.


What is Diamond


Diamond is a type of element which is a solid form of carbon. Carbon is a chemical element. One form of carbon is coal which is made up of the remains of flora and fauna.

A diamond is a transparent gem. On seeing which one can see an object across. It is found in coal mines. It is like a stone piece, but it is carved when it looks so beautiful.

Diamond is very strong because all the carbon atoms in it are connected by a very powerful co-connective bond. It does not have a single electron, so it is a conductor of heat and electricity.
diamond
Diamond


How Diamonds Form


Many scientists say that diamonds are formed in a very hot environment about 150–160 kilometres below the ground. Its volcanic activities bring them upwards. After removing it from the mine, its form is changed, meaning the work of polishing is done. What you see in small and very beautiful forms, it is made after going through a lot of process.


Where is the diamond found?


By the way, it was first found in India, which was found in the Golconda region. The largest number of diamonds in the world is found in South Africa. Kimberley mine in South Africa, the world famous diamond mine, is the deepest mine in the world.

Where is diamond found in India

Panna in Madhya Pradesh is famous for diamond mining in India. Diamond mines are found at Kollur mine, Golconda. The famous Kohinoor diamond was obtained from the Golconda mine. It is now in Kohinoor UK.



Surat is the largest diamond cutting center in India, while the largest trade center in the world is Belgium's Antwerp.
Diamonds are measured in carats and one carat is measured to be equal to 0.200 grams, or 200 milligrams.
No diamond in the world is the same. Nature gives a unique identity to every diamond. Then how to identify the real diamond?


How to identify the real diamond

  1. Place a stone in front of your mouth and breathe on it to create steam the way you do on a glass. If it steams for a few seconds, it is probably fake - a real diamond instantly removes the heat of your breath and does not easily evaporate. Even if you have to wait in between to generate steam and then see it, it will still clear much faster than a fake diamond.
  2. You put the diamond on the newspaper and try to read the letters from across it. If you see curved lines, it means that your diamond is fake.
  3. If you see a diamond in ultraviolet rays, if that diamond shines with a blue aura, then the diamond is real. But if there is a pale yellow green or gray colored aura from the diamond, then understand that it is Moisa Knight.
  4. The real diamond is immersed in water, while the fake diamond floats above the water.

The largest diamond in the world is Cullinan Diamond which is 3106 carat.
Source news NDTV
diamond
Mines Diamond

Uses

  1. It is used as a jewel due to its high brightness and beautiful appearance.
  2. It is used in cutting glass.
  3. It is also used in cutting and polishing other diamonds.

No comments:

Post a Comment

ध्‍यान कैसे करें। How to Do Meditation

आज के इस पोस्‍ट में हम एक बार फिर पढ़ा हुआ याद कैसे रहे, के बारे में चर्चा करेंगे।  आपने पिछले पोस्‍ट में पढ़ा था कि हम इमेजिनेशन टेक्‍नीक...