Wednesday, May 6, 2020

24 कैरेट 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का मतलब(know about Gold)

सोने की पहचान 

जब भी सोने के गहने की बात होती है तो सब पहले यही सोचते हैं कि यह शुद्ध सोने का है या नही। पर हमे कैसे पता चलेगा की यह सोने का ही है  किसी और मटैरियल का नही।
वैस भारत में शादी के समय सोने के गहनों की खरीददारी बढ़ जाती है पर शुद्ध सोने को खरीदना महंगा होता है।
शुद्ध सोने को 24 कैरेट कहा जाता है। और यह काफी नर्म होता है। आभूषण बनाने के लिए यह इसीलिए उपयुक्‍त नही होता है। इसे कठोर बनाने के लिए इसमे चांदी या तांबा मिलाया जाता है। भारत में अधिकतर आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का उपयोग किया जाता है। इसका मतलब यह है कि 22 भाग शुद्ध सोने में 2 भाग तांबा या चांदी का मिला होना ।
आम तौर पर लोग 22 कैरेट के सोने के गहने बनवाते हैं। अगर ये 18 कैरेट के सोने के गहने खरीदें तो उन्‍हें सस्‍ते मिल जायेंगे ।
आइये जानते हैं 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने में अन्‍तर

24 कैरेट सोना 

इसमें प्‍योर सोना ही होता है और काई मटैरियल नही मिला होता है। इसमे लगभग 100 प्रतिशत सोना ही होता है। चूंकि सोना एक धातु है और यह बहुत ही लचीला होता है। इसे पीटकर बहुत ही पतला तार बनाया जा सकता है। क्‍योंकि इसमे मिश्रण नही होता है तो यह पहनने लायक नही होता क्‍योंकि यह जल्‍दी मुड़ जाता है। कठोर नही हो पाता है। इसे कठोर बनाने के लिए ही इसमे मिश्रण किया जाता है।

22 कैरेट सोना

इसका मतलब होता है कि इसमे 22 भाग सोना होगा और 2 भाग चांदी या तांबा या और कोई भी मटैरियल हो सकता है। क्‍योंकि इसमे कुछ भाग ही मिलाया जाता है तो यह 24 कैरेट से मजबूत भी होता है और पहनने में अच्‍छा भी। पर इसमे सोने का ज्‍यादा भाग है तो यह महंगा भी होता है।

18 कैरेट सोना 

इसमे 18 भाग शुद्ध सोना तथा 6 भाग अन्‍य पदार्थ जैसे - चांदी, तांबा या अन्‍य कोई भी पदार्थ मिलाया जाता है। इस हिसाब से इसमे 75 प्रतिशत सोना होता है और 25 प्रतिशत अन्‍य मटैरियल, इससे इस प्रकार के गहने बहुत मजबूत और टिकाउ होते हैं।
24 कैरेट सोने की कीमत इस समय लगभग 47000 रूपया है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट से 2000 से 3000 तक कम होता है। 18 कैरेट का इनसे ज्‍यादा कम होता है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी, कमेंट मे बतायें ।

ENGLISH TRANSLATION

Gold Identity

Whenever there is talk of gold jewelry, first of all think whether it is of pure gold or not. But how do we know that it is gold only and not of any other material.

In India, the purchase of gold jewelery increases at the time of marriage, but it is expensive to buy pure gold.

Pure gold is called 24 carats. And it is very soft.This is why it is not suitable for making jewelery. Silver or copper is added to it to make it hard. 22 carat gold is used to make most of the jewelery in India. This means mixing 2 parts copper or silver in 22 parts pure gold.

Generally people make 22 carat gold ornaments. If you buy these 18 carat gold ornaments, then they will get cheaper.

Let's know the difference between 24 carat, 22 carat and 18 carat gold
Gold
Gold Jewelry

24 carat gold

It contains pure gold and no moss material is found. It contains only about 100 percent gold. Since gold is a metal and it is very flexible. It can be beaten and made into very thin wire. Because it does not mix, it is not wearable because it quickly turns. Can not be hardened. It is blended only to make it hard.

22 carat gold

This means that it will contain 22 parts gold and 2 parts can be silver or copper or any other material. Because only some parts are added to it, then it is stronger than 24 carats and also good to wear. But it has more parts of gold then it is also expensive.

18 carat gold

It contains 18 parts pure gold and 6 parts other substances such as silver, copper or any other substance. Accordingly, it contains 75 percent gold and 25 percent other materials, making this type of jewelry very strong and durable.

The price of 24 carat gold is currently around Rs 47000. While the price of 22 carat gold is less than 24 carat from 2000 to 3000. 18 carats are much less than these.

How did you like this information, tell me in the comment.

No comments:

Post a Comment

ध्‍यान कैसे करें। How to Do Meditation

आज के इस पोस्‍ट में हम एक बार फिर पढ़ा हुआ याद कैसे रहे, के बारे में चर्चा करेंगे।  आपने पिछले पोस्‍ट में पढ़ा था कि हम इमेजिनेशन टेक्‍नीक...