इस पोस्ट में हम एक बार फिर पढ़ा हुआ याद कैसे हो उसके लिए कुछ टिप्स लाए है।
पिछले पोस्ट में हमने आपको कुछ टिप्स बताए थे। आज हम उसमें कुछ और बताने जा रहे हैं।
मन तो भटकता रहता है क्यों कि वह बहुत ही चंचल होता है। और फिर हम जो पढ़ रहें हैं उसमें तो हमारी कोई रूचि नही है। और यही रूचि अगर होती तो हमे पढ़ा हुआ चीज जल्दी याद हो जाता।
कोई बात नही हम आपको एक इमैजिनेशन टेक्नीक बताते हैं जिससे आपको बहुत जल्दी ही याद हो जायेगा।
इमेजिनेशन का मतलब है कल्पना करना, या सोचना। पहले आपको ये करना होगा कि जो भी चीजे पढ़े उसे अपने शब्दों में लिख लें। शब्दों में लिखना बहुत आवश्यक है। लिखने के बाद उसे अपने मन में एक बार रिवाइज्ड करिये। इससे क्विक रिविजन भी हो जायेगा और आपको अधिकांश भाग याद भी हो जायेगा।
अब बात आती है इमेजिनेशन की तो, इसे इस प्रकार समझें- जैसे हम कहीं किसी की शादी या पार्टी में जाते हैं तो वहां हम और लोगों से अनजान रहते हैं। हम किसी को नही जानते पर कोई भी दोस्त जब उनका परिचय करवाता है तो हम उन्हे याद रखते हैं। अब अगर आपको शादी या पार्टी में पूछा जाये कि आपने वहां क्या-क्या खाया या फिर क्या-क्या देखा। तो आपको एकदम से एक चित्र आपके दिमाग में बन जायेगा कि मैने क्या खाया था। तुरंत ही आपको याद आने लगेगा कि मैने इतने बजे, ये चीजें और इस तरह से खायी थी।
तो यही आपको अपने स्टडी मे भी करना है। उदाहरण से समझाते हैं-
बिन्दुसार के बाद सम्राट अशोक (273 ईसा पूर्व से 232 ईसा पूर्व) विशाल मौर्य साम्राज्य की गद्दी पर बैठा। रुद्रदामन के जूनागढ़ अभिलेख में भी अशोक नाम का उल्लेख मिलता है।
अब आप उपरोक्त वाक्य को कैसे याद करेंगे तो हम आपको बताते हैं कि कैसे इमेज बनाकर इसे याद किया जा सकता है। पहला वाक्य आपने देखा कि अशोक किसके बाद गद्दी पर बैठा था तो वहां पाया आपने बिन्दुसार के, तो आप तुरंत ही एक चित्र बना ले अपने दिमाग में कि बिंदुसार ऐसे होंगे उनके मुह पर बिंदु बिंदु होगा और वह जैसे ही अपने गद्दी से उतरते हैं तो सम्राट अशोक उनका भी चित्र दिमाग में आ गया होगा। वह तुरंत ही उस पर उछलक बैठ जाते हैं। और वह समय 273 साल पहले जब ईसा मसीह का जन्म नही हुआ था तब।
दूसरा वाक्य ध्यान से देखें। अब आप तुरंत सोचें कि रूद्रदामन जैसा कि इनका नाम है बहुत ही गुस्से वाले होंगे और सबका दमन करते हुए आते हैं और एक अभिलेख अगर आपको इसका मतलब नही पता है तो सबसे पहले तुरंत इसका मतलब पता करें। अभिलेख का अर्थ, किसी पत्थर पर या किसी भी वस्तु पर कोई चीज लिखवाना या बनवाना होता है। तो अब आप इमैजिन करें कि रूद्रदामन बहुत गुस्से में आते हैं और किसी पत्थर पर अशोक का नाम लिख कर चले जाते हैं। अब शायद आप नही भूलेंगे कि इस तकनीक को कैसे इस्तेमाल करें।
तो शार्ट में ऐसे हुआ कि बिंदुसार जिनका मुह पूरा बिंदु से भरा हुआ है जैसे ही अपने गद्दी से उतरते हैं तुरंत अशोक जो इनका बेटा था उछलकर 273 करता हुआ उनके गद्दी पर बैठ जाता है। और एक रूद्रदामन करके कोई राजा थे जो कि बड़े ही गुस्से से आते हैं और एक जगह रूकते हैं वह जगह जूनागढ़ है और वहां अपना सारा गुस्सा किसी पत्थर पर उतार देते हैं । उस पत्थर पर अशोक जो कि अभी उछलकर बैठा था उसका नाम लिख देते हैं।
इस तकनीक में आपको समय लगेगा पर हां ये जबरदस्त है। इससे आपको किसी चीज को पढ़कर उसे इमेज बनाने में समय भी लगेगा पर एक बार इमेज बना लेंगे तो आप भूलेंगे नही।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट मे जरूर बतायें। बाकी का अगले पोस्ट में, धन्यवाद
https://www.lisatamati.com/blog/post/38485/VISUALISATION-TECHNIQUES-THE-POWER-OF-IMAGINATION/
ENGLISH TRANSLATION
In this post, we have brought some tips for how to remember once again.
In the last post, we told you some tips. Today we are going to tell something more in it.
The mind keeps wandering because it is very fickle. And then we are not interested in what we are reading. And if this interest was there, we would have remembered the thing quickly.
No problem, we tell you an IMAGINATION technique that you will remember very soon.
Imagination means imagining, or thinking. First of all, you have to write whatever you read in your own words. It is very important to write in words. After writing, revise it once in your mind. This will also result in quick revision and you will miss the most part.
Now it comes to Imagination, understand it this way - if we go to some wedding or party, then we remain ignorant of other people there. We do not know anyone but when a friend introduces them, we remember them. Now if you are asked at the wedding or party, what did you eat there or what did you see. Then you will get a picture of what I ate. Immediately you will remember that I ate these things at this time and in this way.
So you have to do the same in your study. Explain by example-
After Bindusara's death, Emperor Ashoka (273 BCE to 232 BCE) ascended the throne of the great Mauryan Empire. The name Ashoka is also mentioned in the Junagadh inscription of Rudradaman.
Now how will you remember the above sentence, then we tell you how it can be remembered by making an image. The first sentence you saw, after whom Ashok was sitting on the throne, then you found the point of Bindusara, then you should immediately make a picture in your mind that there will be dots in his mind and there will be dots on his mouth and as he descends from his throne. Emperor Ashoka must have come to his picture too. They immediately jump on it.
And the time when Jesus Christ was not born 273 years ago.
Look at the second sentence carefully. Now you immediately think that Rudradaman, as he is named, will be very angry and come to oppress everyone and if you do not know the meaning of an inscription then first of all find out what it means. The meaning of inscription is to write or make something on a stone or on any object.So now you imagine that Rudradaman gets very angry and leaves Ashoka's name on a stone. Now perhaps you will not forget how to use this technique.
So it happened in the short that Bindusara whose face is full of the point as soon as he gets down from his throne, immediately Ashoka who was his son jumped up and sat on his throne doing 273. And there was a king by doing Rudradaman, who comes with a lot of anger and stops at a place, that place is Junagadh and takes all his anger away on a stone. Ashoka writes the name of the stone that was just bouncing on that stone.
This technique will take time but yes it is awesome. With this, you will take time to read something and make an image, but once you make an image, you will not forget.
Imagination Technique for study
पिछले पोस्ट में हमने आपको कुछ टिप्स बताए थे। आज हम उसमें कुछ और बताने जा रहे हैं।
मन तो भटकता रहता है क्यों कि वह बहुत ही चंचल होता है। और फिर हम जो पढ़ रहें हैं उसमें तो हमारी कोई रूचि नही है। और यही रूचि अगर होती तो हमे पढ़ा हुआ चीज जल्दी याद हो जाता।
कोई बात नही हम आपको एक इमैजिनेशन टेक्नीक बताते हैं जिससे आपको बहुत जल्दी ही याद हो जायेगा।
इमेजिनेशन का मतलब है कल्पना करना, या सोचना। पहले आपको ये करना होगा कि जो भी चीजे पढ़े उसे अपने शब्दों में लिख लें। शब्दों में लिखना बहुत आवश्यक है। लिखने के बाद उसे अपने मन में एक बार रिवाइज्ड करिये। इससे क्विक रिविजन भी हो जायेगा और आपको अधिकांश भाग याद भी हो जायेगा।
अब बात आती है इमेजिनेशन की तो, इसे इस प्रकार समझें- जैसे हम कहीं किसी की शादी या पार्टी में जाते हैं तो वहां हम और लोगों से अनजान रहते हैं। हम किसी को नही जानते पर कोई भी दोस्त जब उनका परिचय करवाता है तो हम उन्हे याद रखते हैं। अब अगर आपको शादी या पार्टी में पूछा जाये कि आपने वहां क्या-क्या खाया या फिर क्या-क्या देखा। तो आपको एकदम से एक चित्र आपके दिमाग में बन जायेगा कि मैने क्या खाया था। तुरंत ही आपको याद आने लगेगा कि मैने इतने बजे, ये चीजें और इस तरह से खायी थी।
कैसे अपने आपको पढ़ाई में फोकस करें। (how to concentrate on studies)
मध्यरात्रि का सूर्य Midnight Sun
History of Cricket
मध्यरात्रि का सूर्य Midnight Sun
History of Cricket
Imagination Technique for study |
Imagination Technique for study
तो यही आपको अपने स्टडी मे भी करना है। उदाहरण से समझाते हैं-
बिन्दुसार के बाद सम्राट अशोक (273 ईसा पूर्व से 232 ईसा पूर्व) विशाल मौर्य साम्राज्य की गद्दी पर बैठा। रुद्रदामन के जूनागढ़ अभिलेख में भी अशोक नाम का उल्लेख मिलता है।
अब आप उपरोक्त वाक्य को कैसे याद करेंगे तो हम आपको बताते हैं कि कैसे इमेज बनाकर इसे याद किया जा सकता है। पहला वाक्य आपने देखा कि अशोक किसके बाद गद्दी पर बैठा था तो वहां पाया आपने बिन्दुसार के, तो आप तुरंत ही एक चित्र बना ले अपने दिमाग में कि बिंदुसार ऐसे होंगे उनके मुह पर बिंदु बिंदु होगा और वह जैसे ही अपने गद्दी से उतरते हैं तो सम्राट अशोक उनका भी चित्र दिमाग में आ गया होगा। वह तुरंत ही उस पर उछलक बैठ जाते हैं। और वह समय 273 साल पहले जब ईसा मसीह का जन्म नही हुआ था तब।
दूसरा वाक्य ध्यान से देखें। अब आप तुरंत सोचें कि रूद्रदामन जैसा कि इनका नाम है बहुत ही गुस्से वाले होंगे और सबका दमन करते हुए आते हैं और एक अभिलेख अगर आपको इसका मतलब नही पता है तो सबसे पहले तुरंत इसका मतलब पता करें। अभिलेख का अर्थ, किसी पत्थर पर या किसी भी वस्तु पर कोई चीज लिखवाना या बनवाना होता है। तो अब आप इमैजिन करें कि रूद्रदामन बहुत गुस्से में आते हैं और किसी पत्थर पर अशोक का नाम लिख कर चले जाते हैं। अब शायद आप नही भूलेंगे कि इस तकनीक को कैसे इस्तेमाल करें।
तो शार्ट में ऐसे हुआ कि बिंदुसार जिनका मुह पूरा बिंदु से भरा हुआ है जैसे ही अपने गद्दी से उतरते हैं तुरंत अशोक जो इनका बेटा था उछलकर 273 करता हुआ उनके गद्दी पर बैठ जाता है। और एक रूद्रदामन करके कोई राजा थे जो कि बड़े ही गुस्से से आते हैं और एक जगह रूकते हैं वह जगह जूनागढ़ है और वहां अपना सारा गुस्सा किसी पत्थर पर उतार देते हैं । उस पत्थर पर अशोक जो कि अभी उछलकर बैठा था उसका नाम लिख देते हैं।
इस तकनीक में आपको समय लगेगा पर हां ये जबरदस्त है। इससे आपको किसी चीज को पढ़कर उसे इमेज बनाने में समय भी लगेगा पर एक बार इमेज बना लेंगे तो आप भूलेंगे नही।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट मे जरूर बतायें। बाकी का अगले पोस्ट में, धन्यवाद
https://www.lisatamati.com/blog/post/38485/VISUALISATION-TECHNIQUES-THE-POWER-OF-IMAGINATION/
ENGLISH TRANSLATION
In this post, we have brought some tips for how to remember once again.
Imagination Technique for study
The mind keeps wandering because it is very fickle. And then we are not interested in what we are reading. And if this interest was there, we would have remembered the thing quickly.
No problem, we tell you an IMAGINATION technique that you will remember very soon.
Imagination means imagining, or thinking. First of all, you have to write whatever you read in your own words. It is very important to write in words. After writing, revise it once in your mind. This will also result in quick revision and you will miss the most part.
Now it comes to Imagination, understand it this way - if we go to some wedding or party, then we remain ignorant of other people there. We do not know anyone but when a friend introduces them, we remember them. Now if you are asked at the wedding or party, what did you eat there or what did you see. Then you will get a picture of what I ate. Immediately you will remember that I ate these things at this time and in this way.
Imagination Technique for study
So you have to do the same in your study. Explain by example-
After Bindusara's death, Emperor Ashoka (273 BCE to 232 BCE) ascended the throne of the great Mauryan Empire. The name Ashoka is also mentioned in the Junagadh inscription of Rudradaman.
Now how will you remember the above sentence, then we tell you how it can be remembered by making an image. The first sentence you saw, after whom Ashok was sitting on the throne, then you found the point of Bindusara, then you should immediately make a picture in your mind that there will be dots in his mind and there will be dots on his mouth and as he descends from his throne. Emperor Ashoka must have come to his picture too. They immediately jump on it.
And the time when Jesus Christ was not born 273 years ago.
Look at the second sentence carefully. Now you immediately think that Rudradaman, as he is named, will be very angry and come to oppress everyone and if you do not know the meaning of an inscription then first of all find out what it means. The meaning of inscription is to write or make something on a stone or on any object.So now you imagine that Rudradaman gets very angry and leaves Ashoka's name on a stone. Now perhaps you will not forget how to use this technique.
So it happened in the short that Bindusara whose face is full of the point as soon as he gets down from his throne, immediately Ashoka who was his son jumped up and sat on his throne doing 273. And there was a king by doing Rudradaman, who comes with a lot of anger and stops at a place, that place is Junagadh and takes all his anger away on a stone. Ashoka writes the name of the stone that was just bouncing on that stone.
This technique will take time but yes it is awesome. With this, you will take time to read something and make an image, but once you make an image, you will not forget.
No comments:
Post a Comment