Monday, May 18, 2020

5 Websites for General Knowledge

आज हम आपको कुछ वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने घर बैठे ही तैयारी कर सकते हैं। देर न करते हुये हम आपको उन वेबसाइट्स की लिस्‍ट देने जा रहे हैं।


5 Websites for General Knowledge



अडडा 247

5 Websites for General Knowledge

इस वेबसाइट पर आपको सामान्‍य ज्ञान, सामान्‍य विज्ञान और गणित, रीजन‍िंग तथा अनेक विषयों के बारे में आपको जानकारी मिलेगी। इसका अपना यूटयूब चैनल भी है जो आपको फ्री में कंटेंट देता है। आप इस वेबसाइट से अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं। हालांकि इसका टेस्‍ट सीरिज फ्री नही है। आपको इसके लिए पैसे देने होंगे। मेरे हिसाब से तो यह वेबसाइट आपको अच्‍छी सुविधा देता है और फ्री मे लागइन करके आप रोजाना इसके द्वारा करेंट अफेयर्स, सामान्‍य ज्ञान, गणित और रिजनिंग के टेस्‍ट लगा सकते हैं। Adda247



प्रश्‍नपत्र

5 Websites for General Knowledge

यह भी बहुत ही अच्‍छी वेबसाइट है। इसमें आप फ्री में मॉक टेस्‍ट दे सकते हैं। इसमें आपको सरकारी नौकरी और उसके रिजल्‍ट के बारे में भी बताया जाता हैं। इस वेबसाइट पर लगभग सभी चीजें उपलब्‍ध है जो आप तैयारी करना चाहते हैं। prashnapatra.com



जागरणजोश 

5 Websites for General Knowledge

यह वेबसाइट बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। इसमें आप इंज‍िन‍ियरिंग और अन्‍य से संबंधित सभी चीजें पायेंगे। इसमें आप फ्री मे टेस्‍ट सीरिज लगा सकते हैं। इसमें कई फीचर उपलब्‍ध हैं। करियर के आप्‍शन, जॉब अलर्ट और बहुत सी चीजे इसे एक प्रभावपूर्ण बनाती हैं। एक बार इस वेबसाइट पर अवश्‍य विजिट करें।
 jagranjosh.com



5 Websites for General Knowledge

स्‍टडीविद जीके

5 Websites for General Knowledge

यह वेबसाइट अभी कुछ महीने पहले ही इंटरनेट पर आयी हैं। हांलाकि इसमें करेंट अफेयर्स, गणित और रिजन‍िंग आदि चीजें नही मिलेंगी। पर इसमें सामान्‍य ज्ञान, सामान्‍य विज्ञान लगभग इसमे बहुत ही अच्‍छे से समझाया और प्रश्‍न उत्‍तर के संदर्भ में दिया गया है। अभी यह नयी है इसलिए इस उतना कंटेंट नही है, पर जो भी है आप एक बार देखेंगे तो समझ जायेंगे कि हां यह स्‍टूडेंट के लिए एक बेहतरीन साइट है। इसमें आपको 30 या 40 टेस्‍ट सीरिज दी गई है जो केवल  सामान्‍य ज्ञान से संबंधित है। और यह बिल्‍कुल ही फ्री है। एक बार इस वेबसाइट पर जरूर जायें।  studywithgk.com


स्‍टडी आईक्‍यू

5 Websites for General Knowledge

अगर कंपीटिटिव एग्जाम की बात करें तो studyiq  सबसे बेस्‍ट वेबसाइट है। इसके बारे में क्‍या कहा  जाये ये तो अपने आप में खुद ही एक संस्‍था है। इसमें आप सबसे बेहतरीन टीचर्स से पढ़ सकते हैं। यह वेबसाइट संपूर्ण है। भारत के किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करनी हो तो इस वेबसाइट से आप पढ़ सकते हैं। ये संघ लोक सेवा आयोग से लेकर ग्रुप डी तक की तैयारी करवाता हैं। हालांकि इसके पेन ड्राइव कोर्सेस है। इसका भी एक यूटयूब चैनल है। इसके पेनड्राइव कोर्स महंगे तो हैं पर इनकी क्‍वालिटी देखकर उतना भी महंगा नही है। 
https://www.studyiq.com/

You can also visit below given link for more information 

No comments:

Post a Comment

ध्‍यान कैसे करें। How to Do Meditation

आज के इस पोस्‍ट में हम एक बार फिर पढ़ा हुआ याद कैसे रहे, के बारे में चर्चा करेंगे।  आपने पिछले पोस्‍ट में पढ़ा था कि हम इमेजिनेशन टेक्‍नीक...